गोपालगंज, नवम्बर 6 -- थावे। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम गुरुवार की देर शाम तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (डायट) थावे में जमा की गईं। जिले के बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव समाप्त होने के बाद शाम छह बजे से ही पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों से ईवीएम लेकर रवाना हुईं और रात तक सभी मशीनें थावे डायट में जमा कर दी गईं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए डायट परिसर में अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे, जहां निर्वाचन कर्मियों ने अपनी मशीनें सुपुर्द कीं। ईवीएम जमा करने के दौरान थावे बस स्टैंड और डायट परिसर के आसपास भारी भीड़ देखी गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था संभ...