औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- दाउदनगर डायट तरार मैदान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा-निर्देश में योग कक्षा की शुरुआत की गई। योगाभ्यास का संचालन पतंजलि किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग-प्राणायाम, आसन-व्यायाम और यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया। बृजमोहन शर्मा ने कहा कि योग-प्राणायाम दैहिक, दैविक और भौतिक तापों का एकमात्र समाधान है। नियमित योग से शरीर स्वस्थ, मन एकाग्र और जीवन संतुलित होता है। मौके पर अरविंद कुमार सिंह, उमेश सिंह, रविंद्र कुमार, शशि कुमार, बेअंत कुमार, सत्येंद्र कुमार, जनेश्वर चौधरी, उपेंद्र कुमार, अद्यानंद सिंह और दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...