देवघर, मार्च 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जसीडीह में शुक्रवार को बैगलेस डे की अवधारणा को सुदृढ़ करने दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 150 शिक्षकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधीक्षक, परियोजना पदाधिकारी एवं डायट संकाय सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने बैगलेस डे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के अनुसार वर्ष में 10 दिन छात्र बिना बस्ते के स्कूल आएंगे। जिससे उनका मानसिक तनाव कम होगा और वे गतिविधियों के माध्यम से सहज रूप से सीख सकेंगे। इस पहल से बच्चों में जिज्ञासा एवं रचनात्मकता का विकास होगा,...