देवघर, दिसम्बर 20 -- देवघर। डायट जसीडीह में शुक्रवार को विद्यार्थियों की रचनात्मकता, बौद्धिक क्षमता एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर मधुकर कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का प्रथम चरण प्रखंड स्तर पर आयोजित किया गया था। जिसमें चयनित विजेता प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर निबंध एवं प्रश्नोत्तरी दोनों श्रेणियों के प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। जिसमें कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 शामिल है। जिले के सभी प्रखंडों से आए विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता के निष्पक्ष म...