नोएडा, मई 20 -- ग्रेटर नोएडा। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के शिक्षक कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल लिटरेसी की बारीकियां सीखेंगे। इसके लिए उन्हें ट्रिपल आईआईटी में प्रशिक्षण मिलेगा। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत कई बदलाव किए जा रहे हैं। हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्मार्ट क्लास संचालित हो रही है। इसका प्रयोग ठीक तरीके से किया जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अब डायट के शिक्षकों को एआई और कोडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वह कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों को इसकी बारीकियां सीखा सकें। यह ट्रेनिंग वह ट्रिपल आईआईटी में जाकर लेंगे। इसका लाभ छात्रों को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...