मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले बुधवार को माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिकों ने डायट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लिपिकों ने समूह-ग संवर्गीय सहायकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण और विभागीय समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। सरकुलर रोड स्थित डायट परिसर में धरने के दौरान लिपिकों ने कहा कि लंबे समय से पदोन्नति, वेतनमान संशोधन, स्थानांतरण और रिक्त पदों पर नियुक्ति जैसी कई मांगें लंबित हैं, जिन पर विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उनका कहना था कि यदि प्रशासन उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करता, तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डायट प्रवक्ता राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की। इस दौरान कर्मचारिय...