देहरादून। चांद मोहम्मद, मई 6 -- मोटापा घटाने के साथ 'स्लिम-ट्रिम' दिखने के चक्कर में डॉक्टरी सलाह के बिना डायटिंग से लड़कियां खुद को मुसीबत में डाल रही हैं। उन्हें शरीर में खून-कैल्शियम की कमी, कमजोरी, सिरदर्द, उल्टी, चिड़चिड़ापन के साथ पेट में गैस और अपच जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, डॉक्टर बताते हैं कि मोटापा कम करने का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हॉस्पिटल बेस स्टडी में यह तथ्य सामने आए हैं। एसोसिएट प्रोफेसर एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कुमारजी कौल के मुताबिक, मेडिसिन विभाग में हर महीने औसतन ऐसे 100 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिनमें 70 फीसदी लड़कियां हैं। ऐसे मरीजों को दवाएं देकर जीवनशैली क्लीनिक में काउंसलिंग के लिए भेजा जा रहा है। कोरोनेशन और निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीज देखे गए हैं।दोपहर तक ग्रीन ...