सिमडेगा, सितम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों के 18 सरकारी विद्यालय के छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। विभिन्न थीम पर छात्राओं ने शानदार लोक नृत्य प्रस्तुत किया एवं सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का उदघाटन डीईओ मिथिलेश केरकेटटा और डीएसई दीपक राम ने संयुक्त रुप से किया। अपने आर्शीवचन में अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन से क्षेत्रीय कला संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और बच्चे भी अपनी कला संस्कृति को जान पाते हैँ। मंडली ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर...