नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के मोती नगर स्थित आचार्य श्री भिक्षु सरकारी अस्पताल ने मरीजों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। अस्पताल में वर्तमान में इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर के लिए कल्चर टेस्ट और प्रसूति-स्त्री रोग विभाग के लिए हिस्टोपैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कमी को पूरा करने के लिए अस्पताल ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) से मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं के साथ करार करने का फैसला किया है। ये लैब्स अस्पताल से 10 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए और 24x7 सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होनी चाहिए। इच्छुक लैब्स को 16 जून तक अपनी सहमति देनी होगी। यह योजना शुरूआत में एक साल के लिए लागू होगी, जिसे संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक और साल के लिए ब...