बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती। डिग्री में हेरफेर कर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के मामले में विभागीय जिम्मेदारों की ढुलमुल रवैया जारी है। पैथालॉजिस्ट की डिग्री पर डायग्नोस्टिक सेंटर खोलकर अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। यह मामला खुद एडी हेल्थ और अपर विकास आयुक्त की संयुक्त जांच टीम ने पकड़ा था। बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई की बजाय मौन है। इस मामले में अपर आयुक्त प्रशासन ने सीएमओ को रिमाइंडर भेजकर आख्या मांगी है। कमिश्नर के यहां हुई शिकायत पर अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय ने एडी हेल्थ बस्ती मंडल और अपर आयुक्त विकास की संयुक्त टीम बनाई। टीम ने सात जनवरी को कप्तानगंज स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया था। यहां जांच में पाया कि बिना रेडियोलॉजिस्ट डिग्री के ही पैथालॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड करते हुए मिला। बताया गया कि जिस...