काशीपुर, मई 10 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को कोतवाली पहुंचे बन्नाखेड़ा निवासी रवि ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 16 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी चंचल का नगर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया था। जिसकी जांच में रिपोर्ट में बच्चेदानी में गांठ दर्शायी गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाई चली। कुछ समय बाद पीड़ित की पत्नी के पेट में अचानक से दर्द होने लगा। एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने फिर पांच मई को दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रसाउंड कराया गया। जिसकी रिपोर्ट में उसकी पत्नी के बच्चा बताया गया। ऑपरेशन करने पर बच्चा मृत पाया गया। पीड़ित ने रिपोर्ट में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए संबंधित सेंटर संचालक पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...