बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता एक सप्ताह पहले डायग्नोस्टिक सेंटर जांच कराने आई युवती संदिग्ध लापता हो गई। फोन बंद होने पर घरवालों ने खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। परिजनों ने अपहण की आशंका जताई है। शहर के सर्वोदय नगर निवासी माधुरी शर्मा पत्नी लवलेश शर्मा एक एनजीओ के माध्यम से महिला अस्पताल के कमरा 15 पीएनसी वार्ड में बच्चों को फ्री पेपर बांटने का काम करती थी। वह बीमार थी एक सप्ताह पहले पति के साथ सिविल लाइन स्थिति एक डायग्नोस्टिक सेंटर सीबी सी की जांच करवाने आई थी। पत्नी उसे छोड़ने के बाद कानपुर चला गया था। यही से वह लापता हो गई। घरवालों ने अपहरण की आशंका जाताई है। पति समेत परिजनों ने उसकी खोच बीन की लेकिन पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज देखे गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। शुक्रवार...