उन्नाव, मई 15 -- उन्नाव। मरीजों को खून की जांच कराने के लिए बार बार सुई की चुभन नहीं झेलनी पड़ेगी। अब अस्पताल में वैक्यूटेनर के जरिए सैंपलिंग की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए मांग पत्र शासन को भेजा है। मरीजों में बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर खून की जांच कराने की सलाह देते हैं। इसके लिए अस्पताल परिसर में डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित है। यहां रोजाना करीब 300 मरीजों की खून की जांच की जाती है। मौजूदा समय खून की सैंपलिंग करने के लिए सिरिंज का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सिरिंज में रक्त भर जाने पर कर्मी वायल में डाल देते हैं। इस प्रक्रिया में कई बार ऐसा होता है जब एक से अधिक सिरिंज का इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे मरीजों को बार बार सुई की चुभन झेलनी पड़ती है। अब अस्पताल प्रशासन इस प्रक्रिया में बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए...