रायबरेली, जुलाई 5 -- हरचंदपुर संवाददाता। डामर प्लांट का धुआं ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बन गया है। दिन-रात चलने वाले प्लांट की चिमनी से निकलने वाला धुआं आस-पास के वातावरण में प्रदूषण फैला रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही है। लगभग एक साल से समस्या से जूझ रहे लोगों में आक्रोश फैलने लगा है। क्षेत्र के दूलमपुर मजरे सेरी गांव में लगभग एक वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा कुंदनगंज से टेरा अघौरा मार्ग बनाने के लिए चारागाह की सुरक्षित भूमि पर कार्यदाई संस्था ने डामर प्लांट लगाया था। 11 किलोमीटर मार्ग कब का बन चुका है। अब नैया नाला में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डामर प्लांट की चिमनी से निकल रहा धुआं खांसी, त्वचा सबंधी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करने में लगा है। खुली हवा में चैन...