श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- जमुनहा, संवाददाता। एक दशक पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क मरम्मत के अभाव में गड्ढों में बदल चुकी है। राहगीर तथा वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। जमुनहा विकास क्षेत्र के भवनियापुर कुट्टी से लालबोझा को जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। एक दशक पहले लोक निर्माण विभाग की ओर से पीएम ग्रामीण सड़क योजना से बनाई गई इस सड़क की डामर उखड़ गई है। जगह जगह सड़क गड्ढों में बदल चुकी है। साथ ही गिट्टियां सड़क पर बिखरी हुई हैं। इससे आए दिन बाइक व साइकिल सवार गड्ढों में फंसकर तो गिट्टियों पर फिसलकर गिरते हैं और जख्मी हो जाते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। सड़क ही बदहाली के चलते लोगों को राह चलना मुश्किल रहता है। वाहन तो छ...