अल्मोड़ा, अप्रैल 16 -- दन्या-आरा सल्पड़ मोटर मार्ग में डामरीकरण को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में अब जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा भी कूद गए हैं। विधायक महरा ने बुधवार को डीएम से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई। विधायक महरा का कहना है कि उनकी विधानसभा की बदहाल सड़कों को सुधारने के लिए उन्होंने कठिन संघर्ष किया है। इसी का नतीजा है कि दन्या-आरा सल्पड़, जैंती-पीपली और जैंती भनोली मोटर मार्गों पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों की ओर से डामरीकरण कार्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कहना है कि उन्होंने डामरीकरण से पूर्व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा था। इसके बाद भी डामरीकरण में सवाल उठना चिंता का विषय है। उन्होंने डीएम से दन्या-आरा सल्पड़ ही नहीं तीनों म...