अल्मोड़ा, मई 21 -- रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका स्थित हैड़ाखान-दाड़मी मोटर मार्ग लंबे समय से डामरीकरण की बाट जोह रहा है। अभाव के चलते पूरी सड़क रौखड़ में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे किसी भी वक्त दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। बरसात में यह सड़क और भी दयनीय हालत में पहुंच जाती है। ग्रामीणों ने तत्काल डामरीकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि बधाण, दाड़मी, तल्ला बधाण सहित कई गांवों को जोड़ने के लिए वर्षों से लोग सड़क की मांग कर रहे थे। वर्षों बाद वन भूमि का मामला निपटा तो छह सात साल पहले कालेज गेट के समीप से जालली मासी मोटर मार्ग से लिंक सड़क का निर्माण हुआ। लेकिन देखरेख के अभाव में यह सड़क बदतर हालत में पहुंचती रही। निकास नालियां, कॉजवे नहीं होने के कारण सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...