अल्मोड़ा, मई 18 -- ग्राम पंचायत नट्टागुल्ली के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में सड़क सुधारीकरण नहीं होने पर आक्रोश है। कहना है कि लगातार मांग के बाद भी सड़क का सुधार नहीं किया जा रहा। इससे सड़क से जुड़े कई गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। द्वाराहाट-चौखुटिया सड़क पर वाल्मीकि बस्ती से गैराड़ मोटर मार्ग में नौ सौ मीटर सड़क बदहाल है। प्रशासक जिपंस लता रौतेला, बीडीसी भूपेंद्र काण्डपाल, नट्टागुल्ली के पूर्व प्रधान लाल सिंह बिष्ट सहित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के साथ लोनिवि अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर सड़क पर डामरीकरण करने की मांग की है। कहना है कि इस मार्ग से ग्राम नट्टागुल्ली, धौंणा, बवांस, तिलपाडा, पान, बैरती आदि जुड़े हैं। मोटर मार्ग की हालत इतनी बदहाल है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इसको लेकर विभाग से कई बार लिखित व मौखिक रुप से वार्ता की ...