बागेश्वर, मई 26 -- कांडा-धपोलासेरा मोटर मार्ग पर हुए डामरीकरण कार्य की जांच के लिए संयुक्त टीम सोमवार को कांडा पहुंची। टीम ने डामरीकरण कार्य में उपयोग की गई सामग्री की जांच के लिए सेंपल लिए। मालूम हो कि पिछले दिनों कांडा पड़ाव में डामरीकरण कार्य से नाखुश व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने डामरीकरण कार्य कर रही कंपनी के कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की शिकायत कर जांच की मांग की थी। इसमें तत्कालीन उपजिलाधिकारी मोनिका ने कांडा पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और इसकी उच्चस्तरीय जांच की बात की। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्य विकास अधिकारी को तुरंत टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। सोमवार को डॉ. नवीन चंद्र जोशी कृषि रक्षा अधिकारी की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी व लोनिवि, कृषि, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ...