हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कुमाऊं चीफ से मुलाकात कर मोटर मार्गों पर चल रहे डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता ठीक करने की मांग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक की एक दर्जन से अधिक सड़कों पर डामरीकरण किया जा रहा है लेकिन कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने की शिकायतें लगातार मिल रहीं हैं। उन्होंने खराब कार्य कर रहे ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की। खराब मोटर मार्गों पर डामरीकरण की डीपीआर बनाकर शासन को भेजने को कहा। इस दौरान विधायक राम सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य डिकर मेवाड़ी, प्रदीप मटियाली, ईश्वर मटियाली, मयंक बोरा, नरेश चंद्र, गोपाल भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...