उत्तरकाशी, नवम्बर 13 -- नौगांव ब्लॉक के डामटा में आयोजित यमुना घाटी क्रीडा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह पुरस्कार गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तराखंड बागवानी वोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार ने खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी उत्कृष्ठ प्रदर्शन की बधाई दी तथा विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी भेंट की। खेल मैदान डामटा में आयोजित चार दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं प्राथमिक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा विजेता एवं न्यूक्रिश्चन एकेडमी डामटा उप विजेता रही। जबकि जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा विजेता व सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल डामटा उप विजेता। वही महिला वर्ग में खेल विभाग देहरादून विजेता...