गिरडीह, फरवरी 16 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचायत के डाबर गांव में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बना प्रखंड स्तरीय स्टेडियम बेकार हो गया। देखरेख के अभाव में स्टेडियम से सभी उपकरणों की चोरी हो गई। वर्ष 2016 में पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग द्वारा 101 एकड़ भू-भाग में चहारदीवारी के साथ इसका निर्माण कराया गया था। वहीं स्टेडियम में महिला व पुरूष शौचालय, भंडार कक्ष, कार्यालय, चेंजिंग रूम, अतिथियों के बैठने के लिए स्टेज और दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा बनाया गया था। खेल सामग्री आदि भी उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन बनने के कुछ माह के बाद खेल सामग्री, शौचालय का दरवाजा, खिड़की, टेबल, कुर्सी, पंखा, बल्ब समेत सभी बेशकीमती उपकरणों की चोरी हो गई। यहां तक खिड़की का शीशा आदि भी तोड़ दिया गया। श...