जमुई, अक्टूबर 6 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत बरहट, जमुई और खैरा प्रखंड में कुल Rs.1.34 करोड़ लागत से कुल 1.8 कि०मी० लंबी 2 सड़कों का उद्घाटन, 1.9 कि०मी० लंबाई और Rs.2.26 करोड़ की लागत से एक सड़क का शिलान्यास एवं 72.5 कि०मी० कुल लंबाई व Rs.57.8 करोड़ की लागत से कुल 20 सड़कों का कार्यारंभ किया। ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत उक्त पथों में जमुई प्रखंड अंतर्गत खैरमा-मनिअड्डा बायपास, खैरा प्रखंड अंतर्गत ब्लैक डायमंड स्कूल चिहुटिया से चांदनी फील्ड तक सड़क, बड़ी बाग से मांगोबंदर वाया केवाल फरियत्ता पथ, खैरा प्रखंड अंतर्गत जीतझिंगोई में दिलीप चौहान के मकान से झिंगोई काली स्थान तक पथ, जमुई प्रखंड अंतर्गत खरसारी ब्रांच कैनाल सेवा पथ पर जमुई कौआकोल पथ से बड़ीबाग खड़गोर से मंझवे आरसीडी पथ हरला मो...