नोएडा, जुलाई 19 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के डाढ़ा गांव के 104 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन पत्र जल्द दे दिया जाएगा। इनमें से समान आकार वाले 40 भूखंडों का ड्रा शनिवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुआ। वर्षों के इंतजार के बाद आबादी भूखंड पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। ड्रा दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा के समक्ष कराया गया। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। बता दें अलग- अलग आकार के आबादी भूखंडों का आवंटन बिना ड्रा के ही कर दिया जाता है। समान आकार में ड्रा का सहारा लिया जाता है। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित डाढ़ा गांव के किसान पिछले लंबे समय से छह फीसदी आवासीय भूखंड पाने का इ...