चतरा, अगस्त 18 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि । सिमरिया प्रखंड के डाड़ी गांव में अखाड़ों द्वारा रविवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जुलूस विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मेलाटांड़ पहुंचा। जहां पर आयोजक कमेटी के सचिव हाफीज सलीम अख्तर के अगुवाई में मुख्य अतिथि सीओ गौरव कुमार राय, विशिष्ट अतिथि मुखिया अनिता देवी , राजद महिला जिलाध्यक्ष शारदा देवी आदि को स्वागत कर मंच पर लाये। इस मौके पर अखाड़ों द्वारा आकर्षक और हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों की खुब वाह वाही लूटी। मंच पर कई वक्ताओं ने इमाम हुसैन और उनके परिवार के सहादत को याद किया। लोगों ने कहा कि मुहर्रम के चालीस दिन बाद 40 वां या चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व मोहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन और उनके परिवारों की शहादत को याद कर की जाती है ।यह त्यौहार खुशी का नहीं बल्कि गम का है। इसमें धर्मावलं...