रामगढ़, मई 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाडी बीआरसी के प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग एकल के फाइनल में किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा और अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के सुमित कुमार और शुभम हांसदा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रेलीगड़ा की टीम ने बलसगरा की टीम को 15-11 के स्कोर से पराजित कर विजेता बना। वहीं अंडर 17 बालक युगल वर्ग में किसान मजदूर बलसगरा और अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगढ़ा के आयुष कुमार, प्रियांशु कुमार और शुभम हांसदा, फैजान अली के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बलसगरा की टीम ने रेलीगढ़ा की टीम...