हजारीबाग, सितम्बर 24 -- हजारीबाग। प्रतिनिधि झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग की ओर से खेलों झारखंड 2025-26 के कबड्डी का दूसरे दिन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग जिले के सभी 16 प्रखंडों के टीम अपने प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया। अंडर 14 आयु वर्ग में डाडी प्रखंड विजेता बनी तो केरेडारी प्रखंड को उपविजेता रहकर संतुष्ट होना पड़ा, वहीं अंडर 17 आयुवर्ग में डाडी प्रखंड विजेता तथा चौपारण प्रखंड उपविजेता रही साथ ही अंडर 19 आयुवर्ग में बहुत ही रोमांचक मुकाबले में डाडी प्रखण्ड पुनः विजेता हुई तथा इचाक प्रखंड को उपविजेता से संतुष्ट होना पड़ा। पुरस्कार वितरण समारोह में तीनों आयुवर्ग के विजेता एवं उपविजेता टीम खिलाड़ियों को बीआरपी/ सीआरपी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार तथा सचिव ओमप्रकाश कु...