हजारीबाग, नवम्बर 22 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के डाडीघाघर, बरियठ और मंगुरा पंचायत में आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित की गई। उद्घाटन बीडीओ ,सी ओ, मुखिया नंदकिशोर कुमार, मीना देवी और निशु कुमारी प्रमुख पार्वती देवी, प्रशिक्षु आई पी एस आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं के साथ आय, जाति आवासीय ,अबुआआवास, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन, दाखिल खारिज से संबंधित आवेदन ली गई। परंतु कई विभाग का पोर्टल नहीं खुलने के कारण लोगों में निराशा देखा गया। मुख्यमंत्री मैंया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए पहुंची महिलाओं में नाराजगी देखी गई। स्टॉल लगाकर कर्मियों के द्वारा आवेदन लिया गया परंतु प्राप्ति रसीद किसी को नहीं मिलने से लोगों में मायूसी दिखा। कार्यक्रम के दौरान डाडीघाघर मे...