रुडकी, अगस्त 7 -- क्षेत्र के डाडा पट्टी गांव में जलभराव की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पानी की निकासी का कार्य शुरू कर दिया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लगातार हो रही बारिश के कारण डाडा पट्टी गांव में पानी भर गया था, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कई घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान खराब हो गया, जबकि कुछ लोगों ने अपना सामान छतों पर रखकर नुकसान से बचाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और जलभराव से निजात पाने के लिए पानी की निकासी कराने की मांग की। उनकी शिकायत के बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन की टीम सभी आवश्यक संसाधनों के साथ गांव में पहुंची और जल निकासी का काम शुरू किया। पानी की निकासी होते देख ग्रामीणों में खुशी और राहत का माहौल बन गया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गु...