रुडकी, मई 13 -- थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में हुए विवाद के चलते दोनों ही पक्षों ने तहरीर दी थी। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। पुलिस ने दूसरे पक्ष के पीड़ित की तहरीर के आधार पर भी 6 लोगों को नाम दर्ज करते हुए चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि एक पक्ष की ओर से सोमवार को 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पुलिस के अनुसार डाडा जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 10 लोग घायल हुए थे। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। जिसमे पुलिस ने दूसरे पक्ष के पीड़ित मोहित कुमार की तहरीर के आधार पर गुरमीत, सत्यम, गंगाराम, अनुज कुमार, सन्नी, रोबिन व चार अज्ञात लोगों के ...