रुडकी, मई 13 -- मंगलवार दोपहर को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर खेत में पानी चलाते समय हमला बोल दिया। हमले में रोहित घायल हो गया। इस पर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए और लाठी डंडे से एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इसमें नोनित और मांगेराम समेत अन्य घायल हो गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारते हुए मामले को शांत कराया। घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी कराया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दो दिन पूर्व बाइक खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार को फिर से दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। इसकी जांच...