रुडकी, मई 14 -- घाड़ क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच चार दिन के अंदर दो बार विवाद हो गया। अब विवाद ना हो इसके लिए गांव में पुलिस तैनात है। डाडा जलालपुर गांव के दो पक्षों के बीच रविवार रात बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और ईंट पत्थर भी चले थे। विवाद में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को क्रॉस मुकदमा दर्ज किया था। इस बीच मंगलवार को दिन के समय फिर एक पक्ष ने से खेत में सिंचाई कर रहे दूसरे पक्ष के युवक पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मंडावर चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। गांव में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...