रामगढ़, मई 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी अंचलधिकारी कमलकांत वर्मा ने शुक्रवार को गिद्दी सी परियोजना लोकल सेल मजदूरों का बकाया मजदूरी को लेकर समस्या सुना। इसके बाद मजदूरों ने लिखित बयान दर्ज कराया है कि लिफ्टर मजदूरी के एवज में कम भुगतान किया जाता है। इसके बाद अंचल पदाधिकारी ने मजदूरों को संबंधित लिफ्टर को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधिसम्मत करवाई करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में गिद्दी सी पीओ के साथ अरगड्डा जीएम को भी लिखित सूचना देते हुए पीओ को अपना पक्ष रखने हेतु पत्र प्रेषित किए जाने की बात कही गई है। अंचलाधिकारी ने कहा ऐसे मामले को देखते हुए की डाड़ी अंचल के अंतर्गत शांति व्यवस्था की कठिनाई उत्पन्न न तीनों परियोजना के पीओ को भी इसकी सूचना देने की बात कही गई है। इस अवसर पर डाड़ी पंचायत के मुखिया लखनलाल मह...