रामगढ़, मई 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला प्रशासन ने डाड़ी अंचल अधिकारी कमलकांत वर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। हजारीबाग जिला उपायुक्त नैन्सी सहाय ने डाड़ी अंचलधिकारी कमलकांत वर्मा को रामनवमी के दौरान अत्यंत निष्ठा, संयम और कर्तव्यपरायणता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा को हजारीबाग जिला प्रशासन के सम्मानित किए जाने पर डाड़ी प्रखंड के अधिकारी और कर्मियों ने हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...