रामगढ़, फरवरी 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक निर्मल और उर्फ तिवारी महतो, डाड़ी प्रमुख दीपा देवी, डाड़ी बीडीओ कमलकांत वर्मा, बीपीएम सुधीर गुप्ता, पंसस रीमा देवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक तिवारी महतो ने कहा यह परियोजना भारत सरकार की सबसे प्रमुख योजनाओं में एक है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक युवक और युवतियां उठाए और ट्रेनिंग के बाद अपना रोजगार पाए। बच्चे रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को सवार सकते हैं। इस रोजगार मेला में 8 कंपनियां से पीआईए रोजगार की जानकारी देने हेतु शामिल हुई। मेला में पीआईए कर्मियों ने अपने-अपने ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ...