रामगढ़, फरवरी 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधिडाड़ी प्रखंड कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रम के मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत मुख्य अतिथि डीएलएसए के सौरभ अंशु और स्थाई लोक अदालत की सदस्य ममता श्रीवास्तव संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसकी अध्यक्षता डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया ने की। इसके बाद सौरभ अंशु ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज के कमजोर वंचित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत नि:शुल्क न्याय दिलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। वहीं ममता श्रीवास्तव ने महिलाओं के सरंक्षण के लिए बने कानून की जानकारी देते हुए उसके लाभ उठाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। बीडीओ ने प्रखंड के गरीब, दबे, कुचले और जरुरतमंदों को दिए जाने वाले सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से ज...