रामगढ़, मई 31 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डांड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया ने शनिवार को प्रखंड के होन्हेमोढा पंचायत में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया ने मनरेगा से होन्हेमोढा पंचायत में बन रहे कूप, मिटटी मोरम पथ और बगवानी निर्माण कार्य योजना का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके बाद उक्त सभी निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा कार्यो में अधिक से अधिक मनरेगा मजदूर को लगाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर डाड़ी बीडीओ के साथ सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक, बीएसटी, पंचायत सचिव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...