रामगढ़, जुलाई 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया ने बैठक कर मंगलवार को विभिन्न योजना की समीक्षा की। बैठक में मनरेगा योजना, आवास योजना, 15 वीं वित मद योजना, समाजिक सुरक्षा संबधित योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा योजना की नियमानुसार स्वीकृति, पोषण वाटिका की कार्य प्रगति संबंधित जांच प्रतिवेदन, जरुरत अनुसार रैन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना लेने, मानव सृजन के 90 प्रतिशत कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही संभावित नए मतदान केंद्रो के नजरी नक्सा तैयार करवाने के लिए बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया। प्रधान मंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त भुगतान का अभिलेख प्रसतुत करने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत हुवाग, बलसगरा, मिश्राइनमोढ़ा, टोंगी के संबंधित आवासों के सत्यापन करन...