रामगढ़, मार्च 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड की बीडीओ अनु प्रिया ने रेलीगढ़ा में एक नबालिग लड़की का विवाह होने से बचाया है। डाड़ी बीडीओ ने चाइल्ड हेप लाइन हजारीबाग की सूचना पर त्वरित कार्य करते हुए विवाह पर रोक लगवाते हुए नबालिग को कब्जा में लेकर चाइल्ड हेप लाइन हजारीबाग को सौंप दिया है।डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने बताया कि शुक्रवार को एक ओर जहां महिला दिवस मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर रेलीगढ़ा में एक 16 वर्षीय नबालिग का बाल विवाह कराया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर वह गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार को नबालिग की विवाह होने से रोकने की निर्देश दिया। जिस पर थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर नबालिग का विवाह होने बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...