रामगढ़, फरवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदिवासी संघर्ष मोर्चा और भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम डाड़ी बीडीओ को 7 सूत्री मांग पत्र सौपा है। झारखंड प्रस्तावित पेसा नियामवली, को संसोधन कर पेसा कानून 1996 के तहत लागू करने के संबध में मांग पत्र सौपा गया। जिसमें पेसा के सभी अपवादों पंचायती राज अधिनियम 2001 को संसोधित करने, राज्य सरकार द्वारा उपबंध घटाने बढ़ानेकी शक्ति को पूरी तरह हटाने, वनभूमि का स्वामित्व का अधिकार ग्रामसभा को देने, ग्राम सभा के क्षेत्र में अवस्थित मेला बाजार का नियंत्रण ग्राम सभा के हाथो में देने, पेसा कानून की मूल भावना के अनुरुप ठीक करने सहित 7 सूत्री मांग शामिल है। मांग पत्र सौपने वाले प्रतिनिधिमंडल में पच्चू राणा, आरडी मांझी, सोहाराई मांझी, सुंदरलाल बेदिया, सुरेश बेदिया, अशोक गुप्ता, गोविंद ...