रामगढ़, सितम्बर 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया, अंचल पदाधिकारी केके वर्मा और गिद्दी थाना पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी, रिकवा आदि पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड के अधिकारी पूजा कमेटी के लोगों से मिलकर विधि व्यवस्था की जानकारी लिया और पूजा पंडाल और मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाए जाने की अपील किया। साथ ही किसी प्रकार की असामान्य स्थिति की सूचना पुलिस प्रशासन को देने की अपील किया। अधिकारियों ने पूजा के दौरान हुड़दंग करने और खलल डालने वालों से कड़ाई से निपटने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...