रामगढ़, नवम्बर 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सभी 14 पंचायतों में 3260 आवेदन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए जमा हुए हैं। जो अन्य योजना के लाभ के लिए जमा आवेदन से काफी अधिक है। प्रखंड के डाड़ी पंचायत में 167, होन्हेमोढ़ा पंचायत में 470, गिद्दी ख पंखयत में 122, हुवाग पंचायत में 324, हेसालौंग पंचायत में 241, बलसगरा पंचायत में 300, कनकी पंचायत में 245, मिश्राइनमोढ़ा पंचायत में 400, रबोध पंचायत में 265, रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत में 110, रेलीगढ़ा पूर्वी पंचायत में 124, गिद्दी क पंचायत में 120, गिद्दी ग पंचायत में 97 और टोंगी पंचायत में 275 आवेदन जमा हुए हैं। मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने की युवतियों में दिखी उत्साह डाड़ी प्रखंड प्रखंड में इस बार आपकी सरकार आपके द्वार क...