रामगढ़, जनवरी 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रखंड में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया की अध्यक्षता में कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में डाड़ी बीडीओ ने बीएलओ पर्यवेक्षकों से प्रगति रिपोर्टों की विस्तार से जानकारी ली। विशेष रूप से मतदाता सूची में दर्ज त्रुटियों के सुधार, नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया, बीएलओ के किए जा रहे घर-घर सर्वे, दावा- आपत्ति पंजीकरण और सत्यापन कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में अजीत तिवारी, मनबोध महतो, अरुण यादव, शक्तिराम बेदिया, प्रमोद कश्यप, लाल बहादूर महथा मौजुद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...