रामगढ़, जून 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि किसान मजदूर इंटर कॉलेज गिद्दी सी के छात्रों ने इस वर्ष इंटर आर्टस के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कॉलेज के प्रार्चाय डॉ डालेश कुमार चौधरी ने बताया इस वर्ष कॉलेज से इंटर आर्टस में कुल 95 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 79 प्रथम श्रेणी और 14 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिसमें कॉलेज की गीता कुमारी 442 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप की। वहीं निकीता कुमारी 438 अंक प्राप्त कर कॉलेज के सेंकेंड टॉपर और चंद्रभुषण प्रसाद 426 तृतीय टॉपर बने। वहीं कॉलेज की कांति कुमारी 421, प्रिया कुमारी 417, साक्षी प्रसाद 417, विशाल कुमार गुप्ता 411, वीणा कुमारी 408, सोनी कुमारी 406, लक्ष्मी कुमारी और कुमारी सुष्मिता बेसरा 400 अंक प्राप्त किया। आयशा नाज ने 436 अंक प्राप्त करके बनी कॉलेज टॉपर झारखंड इंटर कॉलेज ह...