रामगढ़, सितम्बर 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड सभागार में गुरुवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला लगाया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ अनुप्रिया ने किया। इसके बाद आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आदिवासी ग्रामों तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाना है। प्रत्येक ग्राम में 20 सदस्यीय आदि साथी दल का गठन किया जाना है। कार्यक्रम जनजातिय कार्य मंत्रालय भारत सरकार से आयोजित किया गया है। जिसमें सांस्कृतिक रुप से जुड़े हुए सामजस्य पूर्ण अभिसरण उन्मुख जमीनी स्तर पर नेतृत्वकर्ताओं को एक समुह तैयार करते हुए जनजातियों क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सेवाएं और योजनाएं पहुंचाना है। प्रशिक्षण के पहले आदिवासी ग्रामों में सड़क, आवास, पेयजल, स्वास...