रामगढ़, फरवरी 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रमुख दीपा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कनीय अभियंता से प्रखंड के चापानल की जानकारी मांगी और खराब चापानल के मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल करने, होन्हेमोढ़ा पंचायत में हाथियों के हाथी से गांव वालों के हुए नुकसान के मुआवजा देने, झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय में नामाकन में पारदर्शिता लाने की, डाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने का प्रस्ताव लाया गया। जिस पर बैठक में उपस्थित बीडीओ ने लाए गए प्रस्ताव पर कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में बीडीओ कमलकांत वर्मा, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, उपप्रमुख सुमन देवी, पंसस रीमा कुमारी, किनिया देवी, सुरेश राम, सुदर्शन भुइयां, बसंती देवी, जीपी...