रामगढ़, दिसम्बर 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के रबोध, बलसगरा, हुवाग और हेसालौंग पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजित कर सर्वेक्षण किया गया। भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने वरिष्ठ नागरिकों को यानी जिन लोगों को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें रांची के डॉक्टर द्वारा लोगों को चेक कर आधार कार्ड, राशान कार्ड फोटो एवं मोबाइल नंबर लिया गया है। जिन व्यक्तियों को सत्यापित किया गया है वे सभी लोगों को 20 दिनों के अंदर छड़ी, वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, चश्मा, छडी सीट, व्हीलचेयर कमोड समाग्री मुफ्त में मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...