रामगढ़, फरवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए कार्यो को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया। प्रखंड के बलसगरा, होन्हेमोढ़ा, कनकी, रबोध और टोंगी पंचायत में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्ण, अपूर्ण और कार्यशील योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण ज्यूरी सदस्य के निमित किया गया। इसमें मनरेगा से संबंधित योजनाओं की जनसुनवाई की गई। बलसागर पंचायत में 18 मामले, टोगी पंचायत में 51 मामले, होनहेमोढा पंचायत में 40 मामले, रबोध पंचायत में 40 मामले और कनकी पंचायत में 38 मामलों की सुनवाई की गई। जन सुनवाई कार्यक्रम प्रखंड कर्मी देवेंद्र कुमार, अजीत कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिन्हा, आकाश रजक, उज्जवल कुमार सहित पंचायत के प्रतिनिधि, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...