रामगढ़, फरवरी 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग अंतर्गत डाड़ी प्रखंड में मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन चार परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक और इंटर के 2314 छात्र परीक्षा देंगे। जिसमें मैट्रिक के 921 और इंटर के 1393 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें एएनएस प्लस टू रेलीगढ़ा परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के केएमएस गिद्दी सी के 162, केएमएस बलसगरा के 169, एएएसवीएम गिद्दी बस्ती के 50 कुल 381 परीक्षार्थी और इंटर के होसिर इंटर कॉलेज के 611 छात्र परीक्षा देंगे। बालिका मध्य विद्यालय गिद्दी ए परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के यूएचएस प्लस टू खपिया के 86, यूएचएस होसिर के 59, यूएचएस टोंगी के 46, जेबीएवी डाड़ी के कुल 241 छात्र परीक्षा देंगे। मध्य विद्यालय गिद्दी सी परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के 200, यूएचएस प्लस टू भुरकुंडा के क...