रामगढ़, अक्टूबर 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के आठ चयनित ग्रामों में गुरुवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। प्रखंड के कुरकुटा, मिश्राइनमोढा, सेनेगढ़ा, बसकुदरा, टोंगी, बुंडू, बसरिया, और बलसगरा बिरहोर टोला में विशेष ग्राम सभा किया गया। सेनेगढ़ा और बलसगरा में डाडी़ प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार की उपस्तिथि में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। वरीय पदाधिकारी प्रेम कुमार ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए आदि कर्मयोगी अभियान के महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उपस्थित लोगों से क्षेत्र की विकास योजनाओं को सही तरीके से चयन करने का अपील किया। ग्राम सभा में प्रखंड स्तर के नोडल अजीत कुमार तिवारी और प्रखंड प्रभारी प्रखंड कल्याण प्राधि...